थाई बॉक्सिंग में रायपुर क्षेत्र में 8 स्वर्ण एवं 7 रजत पदक जीते
18 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 1 से 4 अक्टूबर तक रायगढ़ में की जा रही है

दल्लीराजहरा। 18 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 1 से 4 अक्टूबर तक रायगढ़ में की जा रही है। थाई बॉक्सिंग खेल के तृतीय दिन रायपुर क्षेत्र ने 8 स्वर्ण एवं 7 रजत पदक जीते. रायपुर जोन के 15 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे।
अंडर 17 बालक वर्ग में मुकुन्द देवांगन 40 किलोग्राम स्वर्ण, जयन्त तांडी 44 किग्रा स्वर्ण, अंडर 19 बालक वर्ग में शुम पटेल 48 किग्रा रजत, लोकेश मरावी 54 किग्रा स्वर्ण, शभम मालवीय 57 किग्रा स्वर्ण, अंडर 17 बालिका वर्ग में पूजा चौहान 36 किग्रा स्वर्ण, विमला पटेल 40 किग्रा रजत, श्रद्धा निर्मलकर 40 किग्रा रजत, हिमांशी शर्मा 52 किग्रा रजत, अंडर 19 बालिका वर्ग में पूजा बाग 46 किग्रा स्वर्ण, दीप्ती मरावी 48 किग्रा स्वर्ण, आकांक्षा साहू 52 किग्रा रजत, देविका निशा पटेल 54 किग्रा रजत, पूजा परमार 65 किग्रा स्वर्ण, ईशा सोनवाने 65 किग्रा से अधिक वर्ग समूह में रजत पदक प्राप्त किया.


