8 करोड़ बकाया, निगम की बिजली कटी
रायगढ़ नगर निगम और विद्युत विभाग की खबर कुछ दिनों से सुर्खिया बनी हुई है। नगर निगम पर बिजली विभाग का 8 करोड़ बकाया है
रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम और विद्युत विभाग की खबर कुछ दिनों से सुर्खिया बनी हुई है। नगर निगम पर बिजली विभाग का 8 करोड़ बकाया है।
बिजली विभाग के गुंजन शर्मा ने बताया कि बार बार नोटिस देने की बाद भी निगम की ओर से कोई कदम नही उठाया गया तो आज विद्युत विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए निगम की बिजली सप्लाई रोक मार्च में निगम द्वारा विभाग में में 9 करोड़ रुपये पटाये गए थे जब निगम पर 12 करोड़ बकाया था अब फिर यह राशि 8 करोड़ हो गई बिजली कटने से नगर की जनता को पड़ेगा असर सड़को पर स्ट्रीट लाइट बंद होगी पानी सप्लाई नही होगा। निगम कमिश्नर पाण्डे ने कहा कि हम कोशिश में लगे है पहले भी निगम द्वारा बहुत बड़ी राशि पटाई गयी थी और जल्द ही इसका कोई न कोई उपाय निकाला जाएगा।
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल रायगढ़ के द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिक निगम के कार्यालय की लाईन काटते हुए उनके अन्य कार्यलयों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे समय से नगर पालिक निगम के उपर बिजली विभाग का लगभग आठ करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है, जो नल, जल के साथ-साथ विभिन्न वार्डों में लगे पंपों के साथ-साथ कार्यालय का बिल भी शामिल है और इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी वर्ष 2015 से लेकर अब तक नोटिस जारी करते हुए बकाया राशि को जल्द पटाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन निगम के द्वारा कोई पहल नहीं होने से आज दोपहर विद्युत विभाग की टीम ने निगम के मुख्य कार्यालय की लाईन काट दी है। इससे निगम का पूरा कार्य ठप हो गया।
लाईन कटते ही निगम के अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए और अपना कामकाज बंद कर चलते बने। वहीं कुछ जगह अंधेरे में ही काम को निपटाया जा रहा। आठ कारोड़ रुपए की बकाया बिजली बिल की राशि नहीं मिलने से निगम की बत्ती गुल को लेकर निगम के सभापति सलीम नियारिया इसे विद्युत विभाग की मनमानी बता रहे हैं। उनका कहना है कि जनहित के कार्यों को निपटाने के लिए कार्यालय में विद्युत लाईन चालू रहना जरूरी है और आज अचानक लाईन काटने से पूरा काम ठप हो गया है और इसके लिए कलेक्टर से मुलाकात करने की बात कही जा रही है।
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों गंूजन शर्मा का कहना है कि बार-बार निगम आयुक्त को नोटिस के जरिए चेताया गया था, पर बकाया राशि जमा करने के संबंध में कोई पहल नहीं होने से उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही बिजली बिल नहीं पटाया जाता है, तो शहर की स्ट्रीट लाईट व जल विभाग के भी विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे।


