देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
राजस्थान के जोधपुर जिला स्थित मेड़ता सिटी के मूथा नाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने कल एक घर पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी में लिप्त चार महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर जिला स्थित मेड़ता सिटी के मूथा नाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने कल एक घर पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी में लिप्त चार महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
मेड़ता की प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी नविता खोखर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मूथा नाड़ी क्षेत्र स्थित एक मकान में छापेमारी की कार्रवाई की जिसके परिणाम स्वरूप जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त चार महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा भेजे गये बागस ग्राहक का संदेश मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त चार महिलाओं समेत मेड़ता के रहने वाले फरूक और हसन, पृथ्वीपुरा के रहने वाले धार सिंह और बुटाटी के निवासी बुद्धाराम को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गयी महिलाएं स्थानीय एवं बाहरी है और इनकी उम्र 30 वर्ष के आसपास की है। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।


