चोरी के 21 दुपहिया वाहन सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने कनाडिया थाना क्षेत्र से दुपहिया वाहन खरीद-फरोख्त के आरोप में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने कनाडिया थाना क्षेत्र से दुपहिया वाहन खरीद-फरोख्त के आरोप में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 21 चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुपहिया खरीद फरोख्त के आरोप में इंदौर निवासी विशाल बैरागी (21), जगदीश पटेल (48), भोला दांगी (19) और देवास निवासी राहुल राठौर (21), अरूण मीणा ( 19), योगेश जाटव (19) और मिथुन डोरिया (23) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल की चाबियां, वायर कटर, तथा लोहे की टामी, पैचकस और प्लायर बरामद किये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इंदौर, देवास, खण्डवा और राजस्थान से दुपहिया वाहन चोरी करना कबूल किया कर लिया है। कनाडिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कंजर को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी के चार दुपहिया वाहन जब्त हुए हैं।


