ग्वालियर में कक्षा सातवीं के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र से लापता हुए सातवीं कक्षा के छात्र की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र से लापता हुए सातवीं कक्षा के छात्र की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी। छात्र का शव आज सुबह कटारे वेयर हाउस के पास पड़ा मिला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सौंधा गांव का निवासी 13 वर्षीय छात्र अभिषेक माहौर यहां नारायण बिहार कॉलोनी में किराए से रहता था।
मंगलवार को दोपहर में वह घर से कोचिंग के लिए गया था। दोपहर में कोचिंग के बाद वह अपने मामा के घर पिंटो पार्क चला गया। कुछ देर रुकने के बाद वह वहां से चला गया, लेकिन अपने घर वापस नहीं पहुंचा। उसके परिजन ने रात को गुमशुदगी दर्ज कराई।
कटारे वेयर हाउस के पास आज सुबह उसका खून से सना शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं।
उसकी साइकिल भी पास ही में पड़ी मिली। पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि अभिषेक की हत्या की कोई ठोस वजह अब तक सामने नहीं आई है।
पुलिस का अनुमान है कि अभिषेक ने बदमाशों से बचने के लिए साइकिल छोड़कर दौड़ लगाई होगी, लेकिन बदमाशों ने उसे घेर कर हत्या कर दी होगी।


