मध्यप्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले, तीन की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज 797 नए मामले सामने आए तथा तीन मरीज की इस बीमार से मौत हो गयी

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज 797 नए मामले सामने आए तथा तीन मरीज की इस बीमार से मौत हो गयी। इसके चलते प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़े हैं, जो बढ़कर अब 5024 तक पहुंच गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 14,605 सेंपल जांचे गए, जिनमें कोरोना के 797 नए मामले सामने आए। इनमें इंदौर और भोपाल में सर्वाधिक मामले सामने आए, जहां इंदौर में 259, तो वहीं भोपाल में 199 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इसी के साथ संक्रमण की दर में भी इजाफा हुआ है, जो आज बढ़कर 5़ 4 प्रतिशत रही। कल यह 4़ 5 प्रतिशत थी।
इसके अलावा तीन नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 3890 लोग इस वैश्विक महामारी से जान गवां चुके हैं। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वर्तमान में कुल 5024 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। इसी प्रकार 510 नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद अब तक इस बीमारी से प्रदेश भर में 2,60,0477 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इस बीच प्रदेश में सर्वाधिक मामले इंदौर में आए, जहां 259 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इसके बाद वहां सक्रिय मामले बढ़कर 1686 तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा भोपाल में 199 नए मामले आए। यहां भी एक्टिव मामले बढ़े है, जो अब 978 हो गए हैं। इसके अलावा जबलपुर में 59, ग्वालियर में 25, उज्जैन में 34, रतलाम में 21, बुरहानपुर में 19 के अलावा अन्य जिलों में काेरोना के नए मामले सामने आए हैं।
बघेल


