एनडीआरएफ के कैंप में 790 लोगों ने कराया इलाज
8वीं बटालियन एनडीआरएफ रविवार को सदरपुर खजूर कॉलोनी सेक्टर-45 नोएडा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसका नाम आरोग्य से आपदा प्रबंधन दिया गया

नोएडा। 8वीं बटालियन एनडीआरएफ रविवार को सदरपुर खजूर कॉलोनी सेक्टर-45 नोएडा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसका नाम आरोग्य से आपदा प्रबंधन दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर महेश शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्बारा किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्बारा किया गया। डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी क्षमता एवं मानव जीवन की रक्षा में कर्तव्य निष्ठा के लिए जाना जाता है।
एनडीआरएफ ही एक ऐसा बल है जो देश में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर तुरंत बचाव और राहत कार्य करता है। आज के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर से इलाके गरीब एवं आर्थिक रूप से दुर्बल लोगों को काफी फायदा हुआ है।
इससे पहले एनडीआरएफ गाजियाबाद से 75 से 80 पदाधिकारियों का दल सुबह 8:00 बजे नोएडा सेक्टर-45 पहुंचा जिसमें, चार पुरुष एवं दो महिला डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट, एएनएमए पैरामेडिकल स्टाफ, राहत एवं बचाव कर्मी शामिल थे।
एनडीआरएफ के डॉक्टरों द्बारा नोएडा सेक्टर-45 के साथ-साथ नजदीक के लोगों का चेकअप एवं उपचार करके उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई। राहत एवं बचाव दल की टीम द्बारा लोगों को फर्स्ट एडए फै्रक्चर, घायल व्यक्तियों को ले जाने के तरीके एवं सीपीआर का डेमोस्ट्रेशन देकर जानकारी दी और सर्च एंड रेस्क्यू उपकरण एवं बाढ़ में काम आने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
एनडीआरएफ की मेडिकल टीम द्बारा लगभग 790 लोगों को उपचार दिया गया। बटालियन कमांडेंट पी के श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आर्थिक रूप से काफी दुर्बल एवं कमजोर है वह अस्पताल में जाकर अपना एवं अपने परिवार का उपचार नहीं कर पाते ऐसे लोगों एवं उनके परिवार के लिए के एनडीआरएफ द्बारा शिविर लगाया गया है।


