Top
Begin typing your search above and press return to search.

एसपीओ पदों के लिए 77,000 युवकों का आवेदन

 नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के पदों के लिए 77,000 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है

एसपीओ पदों के लिए 77,000 युवकों का आवेदन
X

जम्मू। नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के पदों के लिए 77,000 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को संभालने में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद एसपीओ के 5199 पदों के लिए भर्ती आयोजित की है।

प्रवक्ता ने कहा,“एसपीओ की भर्ती पेशकश को लेकर केंद्र शासित प्रदेश के इच्छुक युवाओं में बेहत उत्साह देखा गया है। इन पदों के लिए 77,641 युवाओं ने आवेदन किया है।”

इन पदों के लिए शारीरिक परीक्षण पूरे घाटी भर में आयोजित किए गए हैं और भर्ती की अंतिम प्रक्रिया जारी है। कश्मीर क्षेत्र में 26,594 इच्छुक युवा आगे आए और भर्ती के लिए आवेदन किया। इसी तरह, जम्मू क्षेत्र में 51,047 युवाओं ने एसपीओ भर्ती के लिए आवेदन किया। इसमें से 9752 आवेदन जम्मू जिले के 224 पदों के लिए प्राप्त हुए जबकि सांबा जिले में 4406 युवाओं ने 84 पदों के लिए आवेदन किया।

डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में 298 रिक्त पदों के लिये 11,909 आवेदन प्राप्त हुए जबकि उधमपुर-रियासी रेंज में 143 पदों के लिए 9573 आवेदन प्राप्त हुए। राजौरी-पुंछ रेंज में एसपीओ के 324 रिक्त पदों के लिये 15,407 आवेदन प्राप्त हुए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it