Top
Begin typing your search above and press return to search.

खेलकूद स्पर्धा में 17 स्कूलों की 76 टीमों ने लिया हिस्सा

स्थानीय आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के नेचर क्लब फ्लोरा एंड फौना द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतरशालेय कबड्डी एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई

खेलकूद स्पर्धा में 17 स्कूलों की 76 टीमों ने लिया हिस्सा
X

गौरेला। स्थानीय आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के नेचर क्लब फ्लोरा एंड फौना द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतरशालेय कबड्डी एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 17 स्कूलो की 76 टीमो . जिसमे कबड्डी के 51 एवं रस्साकसी के 25 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन वर्गो में विभाजित किया गया। चारो दिवस आनंद मेले का भी आयोजन किया गया।

प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में मोण् हसन मुख्य अतिथि एवं एसडीओपी अभिषेक सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। दोनो ने प्रतियोगिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रुप में गोपाल अग्रवाल उद्योगपति ने भी कार्यक्रम में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले स्कूलो के नाम इस प्रकार है . सेंट जान्स स्कूल, एएसएन स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, विज्डम वे स्कूल, माडर्न पब्लिक स्कूल, मिशन हासे स्कूल, ग्रीन वैली स्कूल, के बीसी स्कूल, प्ले वे स्कूल, गुरुमंत्रा स्कूल, डीण्एण्वी कुड़कई स्कूलए डीएवी सारबहरा स्कूल, केरला स्कूल, ड्रीम इंडिया स्कूल, तेजस्विनी स्कूल, सरस्वती स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, लिटिल एंजल स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक एवं रैफरी शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा के प्रशिक्षार्थियों ने प्रतियोगिता में भरपूर योगदान देकर आयोजन को सफल बनाया। चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रोमांच एवं हर्षोल्लास के साथ हुआ। विद्यालय की छात्रा गाय़त्री राठौर ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। साथ ही मोण् शाहनवाज ने बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। गौरेला क्षेत्र की प्रसिद्ध गायिका अपर्णा द्विवेदी ने भी अपने गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

स्कूल के छात्र ऋषभ प्रधान ने भी मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। नवदीपए सजल एवं पार्थ ने रिमिक्स डांस प्रस्तुत कर माहौल मे समा बांधा। विभिन्न विद्यालय से आये प्रतिभागियों के लिए विद्यालय प्रांगण में ही तरह.तरह के व्यंजनों के स्टाल ऑक्सफोर्ड स्कुल के विद्यार्थियों ने प्रांगण में ही लगाए। जिससे कि प्रतियोगिता के दौरान उन्हे भोजन एवं स्वल्पाहार के लिए इधर.उधर न जाना पड़े। इस लघु आनंद मेले को भी प्रतियोगिता के रुप में रखा गया। जिसमें प्रथम प्रिसी कोसलेए वंदना एवं श्रुति कुशवाहाए द्वितीय सार्थक केंवट एवं तृतीय अनुष्का एवं करुणा के स्टाल को उनके लजीज एवं स्वादिष्ट व्यंजन के लिए इनाम दिये गये। सभी विजेता एवं उपविजेता को ट्रॅाफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it