Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंचायत चुनाव के छठे चरण में 76.9 फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में हो रहे पंचायत चुनावों के छठे चरण में शनिवार को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से 76.5 प्रतिशत मतदान हुआ

पंचायत चुनाव के छठे चरण में 76.9 फीसदी मतदान
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में हो रहे पंचायत चुनावों के छठे चरण में शनिवार को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से 76.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार, जम्मू प्रमंडल में सर्वाधिक 84.6 प्रतिशत और कश्मीर प्रमंडल में 17.3 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बांदीपोरा में 35.3 प्रतिशत, बारामुला में 12.1 प्रतिशत, गंदेरबल में 41.5 फीसदी, श्रीनगर में 12.5 फीसदी, बडगाम में नौ प्रतिशत, कुलगाम में 4.6 प्रतिशत, अनंतनाग में 7.3 फीसदी, डोडा में 80.4 फीसदी, रामबान में 81.5 फीसदी, उधमपुर में 88.5 प्रतिशत, रीयासी में 85.6 फीसदी, कठुआ में 84 फीसदी, सांबा में 84.7 फीसदी, जम्मू में 87.1 फीसदी, राजौरी में 83.6 फीसदी और पूंछ में 81.8 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य के 3174 मतदान केंद्रों पर 1054977 मतदाताओं में से 76.9 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। कश्मीर घाटी में ठंड के कारण सुबह आठ बजे मतदान सुस्त गति से शुरू हुआ, लेकिन जम्मू क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अधिक संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते देखा जा सकता था। घाटी में भी दिन चढ़ने के साथ मतदान की रफ्तार ने गति पकड़ी। चुनाव वाले इलाकों में अलगाववादियों ने हड़ताल का आह्वान किया है।

श्री काबरा ने बताया कि राज्य के 3174 मतदान केंद्रों में से 410 मतदान केंद्र कश्मीर क्षेत्र में हैं तथा 2764 मतदान केंद्र जम्मू क्षेत्र में स्थित थे। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हुआ तथा वोटों की गिनती मतदान समाप्त होने के बाद शुरू हुयी।

उन्होंने बताया कि 771 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें 410 मतदान केंद्र कश्मीर क्षेत्र में तथा 361 मतदान केंद्र जम्मू क्षेत्र में हैं। छठे चरण में 7156 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए तथा 2277 पंच पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। छठे चरण में 111 सरपंच तथा 1048 पंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it