Begin typing your search above and press return to search.
महाराष्ट्र में अगले एक वर्ष में युवाओं को 75,000 सरकारी नौकरी : फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार अगले एक साल में युवाओं को 75,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी

नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार अगले एक साल में युवाओं को 75,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी।
श्री फडणवीस ने नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में 75,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। इनमें 18,000 रिक्तियां पुलिस विभाग के लिए होंगी।
उन्होंने कहा कि गत जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों को अगले साल तक मिशन मोड पर 10 लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया था। प्रधानमंत्री के फैसले की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न मोर्चों पर कड़ी मेहनत कर रही है।
Next Story


