पंजाब में जुलाई में शुरू होंगे 75 पीएसए प्लांट
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मुकाबले के लिए की जा रही तैयारियों के अंतर्गत मेडीकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार ने सोच लिया है

चंडीगढ़। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मुकाबले के लिए की जा रही तैयारियों के अंतर्गत मेडीकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जुलाई के अंत तक 75 और प्रेशर स्विंग एडसॉर्पशन (पी.एस.ए.) प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
यह जानकारी आज यहां मुख्य सचिव विनी महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विभागों को अगले महीने के अंत तक यह प्लांट लगाने और इस जीवन रक्षक गैस के उचित प्रेशर और शुद्धता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे राज्य की स्वास्थ्य संस्थाओं में मेडीकल ऑक्सीजन सप्लाई की माँग पूरी होगी।
इस संदर्भ में एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायत की कि संयंत्रों की स्थापना से पहले की सभी गतिविधियों को 15 जुलाई तक मुकम्मल किया जाए। इसके अलावा उन्होंने इससे सम्बन्धित अन्य कार्यों जैसे साइट तैयार करने, जनरेटरों और गैस पाइपलाइन नेटवर्क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा।


