बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश में स्थापित होंगे 75 बिजली थाने : शर्मा
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए 75 बिजली थानों की स्थापना को स्वीकृत मिल गयी है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए 75 बिजली थानों की स्थापना को स्वीकृत मिल गयी है तथा प्रर्वतन दल की संख्या भी 33 से बढ़कर 55 की जा रही है।
श्री शर्मा ने शुक्रवार को सौभाग्य योजना और पावर फॉर आल की समीक्षा के दौरान लापरवाही की शिकायतों वाले क्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को उपकेंद्रों का दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत का हाल लेंगे। कहीं भी गड़बड़ी मिली तो मुख्य अभियंता (वितरण) की ही जिम्मेदारी तय की जाएगी। मंत्री ने सभी अधिकारियों से निरीक्षण की तिथियों का ब्योरा भी तलब किया है।
सौभाग्य योजना के तहत गांवों में हो रहे विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उपकेंद्रों पर योजना से लाभान्वित लोगों की सूची, कार्यदायी संस्था का नाम व अन्य जरूरी सूचना जरूर उपलब्ध हो।
ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है, वह बैठें नहीं, मातहत कार्मिकों के लिए प्रेरक बने। जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विद्युत आपूर्ति, उत्पादन तथा उपभोक्ता सेवाओं की दृष्टि से बहुत बेहतर बनाना है। इसके लिए बिजली चोरी रोककर लाइन हानियों को 15 प्रतिशत से कम पर लाना अत्यन्त आवश्यक है। सरकार इसके लिए लगातार सहयोग कर रही है। प्रदेश में 75 बिजली थानों की स्थापना को भी स्वीकृत मिल गयी है। प्रर्वतन दल की संख्या भी 33 से बढ़कर 55 की जा रही है। इसलिए आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करें कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगे और जितनी बिजली दें उतना राजस्व वसूलें।


