बिहार में कोरोना के 749 नए मरीज, कुल आंकड़ा 13,274, अब तक 100 मौतें
बिहार में बुधवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 के 749 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,274 तक पहुंच गई है

पटना। बिहार में बुधवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 के 749 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,274 तक पहुंच गई है। इस बीच, राज्य में अब तक 100 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में और 749 लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,274 तक जा पहुंची है।
इन 749 मामालों में सबसे अधिक पटना जिले में 235 मामले सामने आए हैं, जबकि बेगूसराय में 67, गोपालगंज में 61 तथा भागलपुर में 50 मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 2,75,554 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 9,541 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने का अनुपात करीब 72 प्रतिशत है।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंच गई।
बिहार के पटना जिले में अब तक 1351 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जबकि बेगूसराय में 595, भागलपुर में 693, मधुबनी में 553 तथा सीवान 529 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीज हैं।


