Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार के 14 जिलों में बाढ़ से 73 लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द

 बिहार में गंगा समेत नौ नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से चौदह जिलों में आई बाढ़ में जहां अबतक 73 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं पटरियों पर पानी आ जाने से पूर्व-मध्य रेलवे के पटना-गया

बिहार के 14 जिलों में बाढ़ से 73 लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द
X

पटना। बिहार में गंगा समेत नौ नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से चौदह जिलों में आई बाढ़ में जहां अबतक 73 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं पटरियों पर पानी आ जाने से पूर्व-मध्य रेलवे के पटना-गया और वेना-बिहारशरीफ रेलखंड पर आज छह ट्रेनों का परिचान रद्द कर दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारी बारिश से गंगा, सोन, पुनपुन, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा समूह, कोसी, महानंदा और परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद और अरवल जिले में आई बाढ़ से कुल 1179 गांव की लगभग 18 लाख 70 हजार आबादी प्रभावित हुई है। इससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।

इस बीच पूर्व-मध्य रेलवे के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि पुनपुन-परसा बाजार तथा वेना-बिहारशरीफ रेलखंड में ट्रैक तक बाढ़ का पानी आ जाने से सुरक्षा के मद्देनजर आज छह ट्रेनों का परिचान रद्द कर दिया गया। वहीं, चार ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ एवं आंशिक समापन तथा पांच ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है।

रद्द की जाने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 63256/63257 गया-पटना-गया मेमू, 63258/63259 गया-पटना-गया मेमू, 63260 पटना-गया मेमू, 53231 राजगीर-दानापुर पैसेंजर, 53221 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर और 63340 दानापुर-राजगीर मेमू शामिल हैं। इसी तरह ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी का मार्ग परिवर्तन कर मोकामा-पटना, 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को आरा-सासाराम, 18623 इस्लामपुर-हटिया को पटना-किउल-झाझा, 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस को पटना-किउल-झाझा तथा 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा को राजगीर-नटेसर-तिलैया-गया रूट से चलाया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it