72वां गणतंत्र दिवस: स्पेशल पगड़ी में राजपथ पर नजर आए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।

नई दिल्ली। आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखा रही है और साथ ही हर राज्य अलग अलग झाकियां पेश करके अपने राज्य की विशेषता को दर्शाने की कोशिश कर रहा है। इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। पीएम मोदी ने आज इस खास मौके पर एक खास पगड़ी पहनी हुई है।
पीएम मोदी को ये पगड़ी गुजरात में जामनगर के शाही परिवार ने उपहार के रूप में भेंट की थी. इसलिए पीएम मोदी गणतंत्र दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार खास पगड़ी पहनकर आए। गुजरात की जनता के करीब पीएम मोदी हमेशा रहेंगे ये आज उन्होंने दिखाने का प्रयास किया है।
PM Shri @narendramodi pays homage to the martyrs at the National War Memorial on 72nd #RepublicDay. https://t.co/L2zeOF6cA7
बता दें कि सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने इन शहीदों को उनके बलिदान के लिए नमन किया। नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बादपीएम मोदी राजपथ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। #RepublicDay pic.twitter.com/JVQQsx0dHP
गौरतलब है कि राजपथ पर पहले सेना के अलग अलग दस्तों ने परेड की और अब झाकियां निकल रही हैं।


