Begin typing your search above and press return to search.
कोल्हापुर में सड़क हादसे में 72 वर्षीय महिला की मौत
शहर के आपटे नगर इलाके में बुधवार देर रात एक 72 वर्षीय महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

कोल्हापुर। शहर के आपटे नगर इलाके में बुधवार देर रात एक 72 वर्षीय महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जिले की भूदरगढ़ तहसील के नधवाडे निवासी महिला जीजाबाई जयंत बेलदार-मोहिते दोपहिया वाहन पर अपने भतीजे के साथ नधवाड़े जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि आपटे नगर में सड़क किनारे फंसी एक कार से दोपहिया टकरा गया, तभी कार चालक ने दरवाजा खोला, जिससे जीजाबाई सड़क पर गिर पड़ी और उसी समय पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक उसको कुचल गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे ‘मृत लाया गया’ घोषित कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि आकाश बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में ट्रक चालक को हिरासत में लिया।
Next Story


