बैंक खाते से 72 हजार की ठगी
वैशाली सेक्टर-चार में रहने वाले निजी कंपनी के कर्मचारी के बैंक खाता से बुधवार रात ठगों ने दो बार में 40 हजार रुपए निकाल लिए और 32 हजार रुपए दूसरे खाता में स्थानान्तरित कर दिए
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-चार में रहने वाले निजी कंपनी के कर्मचारी के बैंक खाता से बुधवार रात ठगों ने दो बार में 40 हजार रुपए निकाल लिए और 32 हजार रुपए दूसरे खाता में स्थानान्तरित कर दिए। गुरुवार सुबह मोबाइल पर संदेश आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई।
ठगी में एटीएम कार्ड का प्रयोग बताया जा रहा है, जबकि वह उनके पर्स में मौजूद है। उन्होंने बैंक शाखा और इंदिरापुरम थाना पुलिस से शिकायत की है। शिप्रा टावर वैशाली सेक्टर-चार निवासी असद अब्बास जैदी एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह उनके मोबाइल पर तीन संदेश मिले, जिनमें पता चला कि उनके बैंक खाता से दो बार में 20-20 हजार रुपए निकाले गए हैं। 32 हजार रुपए एक बैंक खाता में स्थानांतरित किए गए हैं।
बैंक शाखा जाकर पता किया तो बताया गया कि सफदरजंग एंक्लेव, दिल्ली के एक एटीएम बूथ से एटीएम कार्ड द्वारा उनके खाते से दो बार में 40 हजार रुपए निकाले गए हैं। एटीएम कार्ड से ही दूसरे खाते में 32 हजार रुपए स्थानांतरित किए गए हैं।
इससे वह अचंभित हो गए, क्योंकि उनका एटीएम कार्ड उनके पास पर्स में था। उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले उन्होंने अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग किया था, लेकिन उस दौरान एटीएम बूथ में कोई नहीं था।
इसके अलावा उन्होंने कहीं पर भी अपना एटीएम कार्ड प्रयोग नहीं किया, जिससे क्लोनिंग की संभावना बने। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अनिल यादव ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


