जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मंगलवार को करीब 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मंगलवार को करीब 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में नौ चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान आज अलगाववादियों की हड़ताल और आतंकवादियों के चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।
बारामूला में सबसे अधिक 62.4 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान घाटी में पुलवामा में 0.6 प्रतिशत हुआ।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार चौथे चरण में जम्मू मंडल में उत्साहजनक 82.4 मत पड़े जबकि कश्मीर मंडल में 32.3 प्रतिशत मतदान हुआ।
श्री काबरा ने जिलेवार विस्तृत व्यौरा देते हुए कहा कि कुपवाड़ा में 56.1 प्रतिशत, बांदीपोरा में 24.4 प्रतिशत , बारामूला में 62.4, बडगाम में 46.3 प्रतिशत, पुलवामा में 0.6 प्रतिशत, कुलगाम में 14.5 और अनंतनाग में 6.2 प्रतिशत मत पड़े।
उन्होंने कहा कि जम्मू मंडल में किश्तवाड़ में 82.3, डोडा में 84.6 प्रतिशत, रामबन में 81.1 प्रतिशत , ऊधमपुर में 78.9 प्रतिशत , कठुआ में 80.7 प्रतिशत, जम्मू में 85.2 प्रतिशत, राजौरी में 81.8 प्रतिशत और पुंछ में 82.5 प्रतिशत में मतदान हुआ।
इस बीच मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने चुनौतीपूर्ण स्थिति में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने को लेकर नागरिकों और पुलिस प्रशासन को राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से बधाई संदेश प्रेषित किया।


