Begin typing your search above and press return to search.
सोनभद्र में सीआईएसएफ के आठ जवानों समेत 71 को कोरोना
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार को सीआईएसएफ के आठ जवानों समेत 71 नये कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2207 हो गई है।

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार को सीआईएसएफ के आठ जवानों समेत 71 नये कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2207 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के उपाध्याय ने बताया कि आज मिली रिपोर्ट में अनपरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में तैनात सीआईएसएफ के आठ जवान भी संक्रमित पाये गए हैं। सबसे ज्यादा 31 लोग चोपन क्षेत्र से, म्योरपुर क्षेत्र से 31 लोग, राबर्ट्सगंज क्षेत्र से नौ और चतरा क्षेत्र से एक कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं।
डा उपाध्याय ने बताया कि 71 नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2207 हो गई है। जिले में कुल एक्टिव केस 502 है जिसमें से 180 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गए हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव 1685 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं जबकी 20 लोगों की मृत्यु हो गई है।
Next Story


