Top
Begin typing your search above and press return to search.

एलीईडी बल्बों से बिजली  की 704 करोड़ रूपये की बचत

राजस्थान में एक करोड़ 35 लाख से अधिक एलीईडी बल्बों का वितरण कर प्रति वर्ष 17 लाख 60 हजार 299 एमडब्लूएच बिजली का संरक्षण कर 704 करोड़ रूपये की बचत की जा रही है

एलीईडी बल्बों से बिजली  की 704 करोड़ रूपये की बचत
X

जयपुर । राजस्थान में एक करोड़ 35 लाख से अधिक एलीईडी बल्बों का वितरण कर प्रति वर्ष 17 लाख 60 हजार 299 एमडब्लूएच बिजली का संरक्षण कर 704 करोड़ रूपये की बचत की जा रही है।
एलीईडी प्रकाश समाधान बनाने वाली अग्रणी कंपनी, एनटीएल लेमनिस के कार्यकारी निदेशक तुषार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में अब तक सरकार ने 771564 पुरानी स्ट्रीट लाईटों को एलीईडी में परिवर्तित कर दिया हैं।

उन्होंने कहा कि इससें प्रदेश में 14 लाख 25 हजार 842 टन कार्बन डाइऑक्साइड की बचत होगी। उन्होंने कहा कि देश में उजाला प्रोगाम के तहत ऊर्जा संरक्षण के साथ कार्बन संरक्षण की दिशा में लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस प्रोगाम के माध्यम से देश में 30 से 35 प्रतिशत कार्बन संरक्षण की अपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रोगाम के अलावा सरकार का फोकस अक्षय ऊर्जा को भी बढावा देने पर है और वर्ष 2022 तक रिन्यूअबल इनर्जी के द्वारा 175 मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना है। उन्होंने बताया कि इस समय देश के कई राज्यों में एलीईडी डिस्ट्रीब्यूशन प्रोगाम चलाया जा रहा है।

इस प्रोगाम के तहत देश के सभी राज्यों में सस्ती दरों पर जनता को एलीईडी बल्ब उपलब्ध कराए जा रहे है। एलीईडी बल्ब वितरण के अलावा सरकार देश में पुरानी स्ट्रीट लाईटें को एलीईडी स्ट्रीट लाईट में परिवर्तित कर रहीं है और अब तक 27 लाख से ज्यादा पुरानी स्ट्रीट लाईटें एलीईडी लाईट में परिवर्तित की जा चुकी हैं और आने वाले सालों में 3 से 5 करोड़ स्ट्रीट लाईट बदलने की योजना है। श्री गुप्ता ने बताया कि इससे प्रति वर्ष 9000 मिलयन किलोवाट ऊर्जा की बचत एवं 6. 2 मिलयन टन कार्बन डाइऑक्साइड की बचत होगी। एलीईडी डिस्ट्रीब्यूसन प्रोगाम केन्द्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोगाम हैं। इस प्रोगाम की शुरूआत 5 जनवरी 2015 को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्ट्रीट लाइट और आवास के लिए एलीईडी बल्ब प्रदान कर की थी। उन्होंने कहा कि इस प्रोगाम के कारण देश में बिजली की खपत में कमी आई हैं और घरेलू बचत में इजाफा हुआ है और कार्बन उत्सर्जन में भी कटौती दर्ज की गई है। सरकार को प्रोगाम के माध्यम से अब तक 77 करोड रेगुलर बल्ब और सीएफएल को अगले साल तक रिप्लेस करना है। अब तक 25 करोड से ज्यादा एलीईडी बल्ब देश में वितरित किये जा चुके हैं।

इससे प्रति वर्ष 2.64करोड टन से ज्यादा कार्बन डाईऑक्साइड की कटौती होगीे।इसके अलावा उपभोक्ताओं के बिजली बिलों मेें 40 हजार करोड रूपये की कमी आएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it