जूता व्यापारी से 70 हजार की लूट
कस्बा निवासी एक जूता व्यापारी से गुरूवार की शाम तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 70 हजार रुपए लूट लिए.......
जेवर। कस्बा निवासी एक जूता व्यापारी से गुरूवार की शाम तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 70 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने व्यापारी को बस से उतार लूटपाट की थी। व्यापारी जेवर आने के कस्बा ककोड़ में बस में बैठे थे। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। अतुल कुमार निवासी जेवर कस्बे के मुख्य मार्केट में जूतों का व्यापार करते है। वह गुरुवार को कस्बा रबूपुरा, झाझर व ककोड़ बसों से पहुंचे और वहां के दुकानदारों से अधारी का रुपया लेकर लौट रहे थे। वह कस्बा ककोड़ जिला बुलंदशहर से जेवर आने के लिये दोपहर करीब 3 बजे बस में सवार हुए।
वही बस में तीन बदमाश भी सवार हो गए। जैसे ही बस चचूरा की नहर के पास पहुंचे, बदमाश बस में तमंचे लेकर खड़े हुए और जूता व्यापारी अतुल को बस से उतार लिया। इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित से 70 हजार रूपये लूट लिये और उनसे मोबाइल छीन कर दूर फैंक दिया, ताकि वह पुलिस को इसकी सूचना न दे सके।
बदमाश लूट पाट की जंगल की ओर भाग गये। पीड़ित किसी तरह वहां से जेवर पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। एसओ राजपाल तोमर ने बताया कि मामले झाझर एरिया का है।


