ईरान में फंसे तमिलनाडु के 700 मछुआरे वापस लौटेंगे : जयकुमार
तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने आज कहा कि ईरान में फंसे तमिलनाडु के करीब 700 मछुआरों के जहाज से राज्य में लौटने का प्रबंध किया कर लिया गया

चेन्नई । तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने आज कहा कि ईरान में फंसे तमिलनाडु के करीब 700 मछुआरों के जहाज से राज्य में लौटने का प्रबंध किया कर लिया गया है।
जयकुमार ने यहां बयान में कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के मछुआरे ईरान में अनुबंध पर मछली पकड़ने के कार्य के लिए गये थे और लॉकडाउन के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगने से वे वहीं फंस गये। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ईरान में फंसे मछुआरों को वापस लाने के लिए कदम उठा रही है।
जयकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने ईरान में फंसे मछुआरों की वापसी का प्रबंध करने का केंद्र से आग्रह करते हुये पत्र लिखा था जिसक बाद ईरान में भारतीय दूतावास के अधिकारी मछुआरे से मिले और उन्हें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुये उनका स्वास्थ्य जांच कराया।
उन्होंने कहा कि 673 मछुआरों को लेकर एक विशेष जहाज आज ईरान से रवाना होगा और तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचेगा।
अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन मछुआरों को वापस लाने का प्रबंध वंदे भारत मिशन के तहत ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत किया गया है या नहीं।


