तख्तापलट के प्रयास के आरोप में तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को हिरासत में लेने का आदेश
तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को वर्ष 2016 में तख्तापलट का प्रयास करने के आरोपी अमेरिका में रह रहे इस्लामी धर्मगुरु फ़तहुल्लाह गुलेन के साथ संबंधों के कारण हिरासत में लेने का आदेश दिया गया है

इस्ताम्बुल। तुर्की में 70 सैन्य अधिकारियों को वर्ष 2016 में तख्तापलट का प्रयास करने के आरोपी अमेरिका में रह रहे इस्लामी धर्मगुरु फ़तहुल्लाह गुलेन के साथ संबंधों के कारण हिरासत में लेने का आदेश दिया गया है।
सीएनएन तुर्क ने आज कहा कि जांच के सिलसिले में सरकारी वकीलों के नेतृत्व में पुलिस ने तुर्की के 38 राज्यों में एक साथ अभियान शुरू किया। जानकारी के अनुसार श्री गुलेन के साथ संबंधों को लेकर पहले हिरासत में लिए गये सैनिकों के बयानों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गयी।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इसी महीने कहा था कि तुर्की ने जुलाई 2016 में हुए तख्तापलट के प्रयास के लिए 160000 लोगों को हिरासत में लिया है और इतने ही सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। तुर्की तख्तापलट के प्रयास के लिए श्री गुलेन को जिम्मेदार ठहराता रहा है जबकि वह इसमें हाथ होने से इन्कार करता है।


