7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास
हरियाणा के कैथल जिले में एक मासूम से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है । यदि बच्ची का पिता मौके पर नहीं पहुंचता तो आरोपी अपने गलत मंसूबों में कामयाब हो जाता

कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में एक मासूम से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है । यदि बच्ची का पिता मौके पर नहीं पहुंचता तो आरोपी अपने गलत मंसूबों में कामयाब हो जाता। पूंडरी पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी मलखान उर्फ गंजा के खिलाफ धारा 376, 511 एवं पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उसकी बेटी गांव के बस स्टैंड के निकट खेल रही थी, वहीं से आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर पास में ही गन्ने के खेतों में ले गया।
बेटी को ढूंढते-ढूंढते पिता भी गन्ने के खेत में पहुंच गया, जहां आरोपी ने उसकी बेटी के कपड़े उतरवाए हुए थे। पिता को देखकर बेटी रोने लगी। पिता ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन बाद में आरोपी भागने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे।
पूंडरी एस.एच.ओ. धर्मपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


