प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को नियंत्रित करेंगी 7 सफल महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सात सफल महिलाएं अपने जीवन की यात्रा को साझा करेंगी और लोगों से बातचीत करेंग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सात सफल महिलाएं अपने जीवन की यात्रा को साझा करेंगी और लोगों से बातचीत करेंगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई! हम अपनी 'नारी शक्ति' की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले बताया था कि मैं विदा ले रहा हूं। पूरे दिन के दौरान सात सफल महिलाएं अपनी जीवन यात्राएं साझा करेंगी और मुमकिन है कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से वे आपसे बातचीत करेंगी।"
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मार्च को घोषणा की थी कि वह महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को महिलाओं को संभालने के लिए देंगे।
India has outstanding women achievers in all parts of the nation. These women have done great work in a wide range of sectors. Their struggles and aspirations motivate millions. Let us keep celebrating the achievements of such women and learning from them. #SheInspiresUs
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
कई ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत में असाधारण महिलाएं हैं, जिन्होंने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया और सफलता हासिल की।
Greetings on International Women’s Day! We salute the spirit and accomplishments of our Nari Shakti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
As I’d said a few days ago, I’m signing off. Through the day, seven women achievers will share their life journeys and perhaps interact with you through my social media accounts.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, "उनका संघर्ष और महत्वकांक्षा लाखों लोगों को प्रेरित करती है। आइए हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें।"
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजस्थान की प्रगति के लिए 'उल्लेखनीय योगदान' दिया और खुद को केंद्रीय मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया।
Greetings to senior BJP leader Vasundhara Raje Ji. She has made noteworthy contributions towards Rajasthan’s progress and distinguished herself as a Union Minister. May she lead a long and healthy life. @VasundharaBJP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
उन्होंने लिखा, 'उनका जीवन दीर्घायु और स्वस्थ हों।'


