Top
Begin typing your search above and press return to search.

नगर की 7 सड़कें होंगी मॉडल सड़क के रूप में विकसित

रितु माहेश्वरी ने नगर की सड़कों को जाम से मुक्त कराने, साफ सफाई, सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, होर्डिंग व अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को एक पखवारे का समय निर्धारित किया

नगर की 7 सड़कें होंगी मॉडल सड़क के रूप में विकसित
X

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने नगर की सड़कों को जाम से मुक्त कराने, साफ सफाई, सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, होर्डिंग व अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को एक पखवारे का समय निर्धारित किया है। उन्होंने कहा है कि इस अवधि के दौरान इन सड़कों पर क्रेन लगाकर अवैध रूप से पार्क होने वाले वाहनों को उठा लिया जाए तथा दोनो तरफ सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए ताकि सड़कों को जाम से मुक्ति मिल जाए।

जिलाधिकारी ने इस आशय से आयोजित एक बैठक में बताया कि इस हेतु 7 सड़कें चिन्हित की गई है जिनमें यूपी गेट से मोहननगर तिराहे तक की सड़क, अप्सरा बॉडर से लाल कुआं जीटी रोड तक, मेरठ तिराहे से राजनगर एक्सटेंशन चौराहे तक, हापुड़ मोड (ठाकुर द्वारा ) से डासना फाटक तक की सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से जीटीरोड को जोड़ने वाला लिंक रोड, करैहडा पुल से राजनगर एक्सटेंसन तक वाईपास तथा लोनी बोर्डर से करैहडा पुल तक शामिल है जिलाधिकारी ने इन सड़को की मरम्मत कराने के साथ ही इनकी साफ-सफाई तथा सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सडको के फूटपाथों पर हैल्मैट व चश्मा आदि की ब्रिकी करने वाले अस्थाई दुकानदारो को तत्काल हटा दे। उन्होने कहा कि इन रोडो पर 01 महीने के लिए पुलिस व नगर निगम के कर्मियों की टीमे लगा दी जाये तथा टीमों को सक्रिय रखा जाये। एक बार अतिक्रमण हट जाने के बाद पुन: अतिक्रमण न होने दिया जाये। यदि पुन: अतिक्रमण होता है तो सम्बन्धित थाने व चौकी के पुलिस े कर्मियो को उत्तर दायी मानते हुये उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने नगर निगम /जी0डी0ए0 को सौन्दर्यीकरण हेतु रगाई पुताई तथा आवश्यकतानुसार वृक्षरोपण कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एच एन सिंह ने क्षेत्राधिकारियो को निर्देशित किया कि प्रत्येक थाने में एक अतिक्रमण विरोधी टीम बनायी जाये े जिसमें थाने के पुलिस कर्मी सहित नगर निगम के कर्मियों को भी शामिल किया जाये । इन टीमो की सूची सम्बन्धित कर्मियो के मोबाईल नं- सहित जिलाधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाये।

उन्होने डग्गा मार टैम्पो के संचालन पर तत्काल लगाने के निर्देश दिेते हुये कहा कि जिन रूटो पर इनके संचालन की अनुमति नही है उनमें टैम्पो नही चलने दिया जाये।

इस अवसर पर सचिव जी0डी0ए0 रविन्द्र गौडबोले नगर आयुक्त सी0पी0 सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी नगर प्रीति जायसवाल पुलिस अधीक्षक यातायात सहित सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it