7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधक व फड़मुंशियों ने दिया धरना
भीषण गर्मी और तेज धूप में रैली के रूप में अपना ज्ञापन सौंपने सीएम हाऊस के लिये प्रस्थान किया

महासमुंद। 7 सूत्रीय मांगों को लेकर विनोद सिन्हा कार्यकारी अध्यक्ष छग प्रबंधक संघ के नेतृत्व में और विनोद चंद्राकर अध्यक्ष जिला लघु वनोपज यूनियन महासमुन्द एवं किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री के अगुवाई में छत्तीसगढ़ के समस्त जिला यूनियन कांकेर, पूर्व भानुप्रतापपुर, पश्चिम भानुप्रतापपुर, धमतरी, कवर्धा, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, खैरागढ़, बलौदाबाजार, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, धर्मजयगढ़, महासमुन्द, बलरामपुर, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़, मरवाही, सुकमा, बेमेतरा से लगभग राज्य के सभी जिला यूनियनों के प्रबंधक एवं फड़मुंशी रायपुर स्थित ईदगाह भांठा मैदान के धरना स्थल में अपने 7 सुत्रीय मांगों को लेकर अपना आवाज बुलंद किया।
भीषण गर्मी और तेज धूप में रैली के रूप में अपना ज्ञापन सौंपने सीएम हाऊस के लिये प्रस्थान किया। किन्तु प्रशासनिक दबाव के कारण बूढ़ा तालाब के पास चौक में पुलिस बल द्वारा रैली को रोक दिया गया । शान्तिपूर्ण रैली को आगे जाने नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से विनोद चंद्राकर एवं विनोद सिन्हा द्वारा चर्चा की गई तत्पश्चात भी रैली को दबावपूर्ण रोक लिया गया ।
इस बात पर विनोद चंद्राकर एवं विनोद सिन्हा सड़क पर बैठ गये। इसके साथ ही समस्त प्रबंधकगण और फड़मुंशीयों वहीं पर सड़क पर बैठकर नारा लगाते हुये अपना आवाज बुलंद किये । प्रबंधकों और फड़मुंशीयों की उक्त मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।


