गाजियाबाद में मेट्रो का गर्डर गिरा, 7 घायल
गाजियाबाद के मोहन नगर में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो के एक गर्डर के सोमवार को गिर जाने से सात लोग घायल हो गए और तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोहन नगर में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो के एक गर्डर के सोमवार को गिर जाने से सात लोग घायल हो गए और तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई जब सड़क सबसे ज्यादा व्यस्त रहती है। गर्डर को एक फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए लाया जा रहा था जो दिलशाद गार्डन-नए बस स्टैंड कॉरीडोर में अचानक टूट गया।
इस दुर्घटना में ऑटो चालक इंद्रजीत, यात्री सीमा, बाइक चालक गुलजार, अतुल गौरव और राजे गौतम घायल हुए हैं जबकि दो अन्य घायलों की पहचान नहीं हुई है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इस मामले के बाद प्रोजेक्ट इंचार्ज को हटा दिया गया है और उप ठेकेदार रूबी एंटरप्राइजेज की सेवा निरस्त कर दी गई हैं। भविष्य में दिल्ली मेट्रो के किसी भी काम में रूबी एंटरप्राइजेज की सेवा नहीं ली जाएगी। वहां कार्यरत दिल्ली मेट्रो के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।
गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा सभी घायलों के इलाज का खर्चा दिल्ली मेट्रो वहन करेगा।
गाजियाबाद में प्रस्तावित 9.41 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन-नए बस अड्डा कॉरीडोर में शहीद नगर, राज बाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला, हिंडन और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।


