Begin typing your search above and press return to search.
यूपीएससी सिविल सेवा में जम्मू एवं कश्मीर के 7 अभ्यर्थी सफल
जम्मू एवं कश्मीर के सात अभ्यर्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा -2018 में सफलता हासिल की

जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के सात अभ्यर्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा -2018 में सफलता हासिल की है।
यूपीएससी द्वारा शुक्रवार को सार्वजनिक किए गए 759 सफल अभ्यर्थियों की सूची में जम्मू क्षेत्र से सात नाम शामिल हैं।
पुंछ की रहने वालीं रेहाना बशीर ने मेरिट लिस्ट में 187वीं रैंक हासिल की है। वह एमबीबीएस ग्रेजुएट हैं।
286वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक अगस्त्या और 320वीं रैंक पाने वाले सनी गुप्ता दोनों जम्मू शहर से हैं।
जबकि अन्य सफल अभ्यर्थियों में रियासी जिले से बाबर अली चगत्ता (364वीं रैंक), जम्मू जिले से हरविंदर सिंह (335वीं रैंक), गोकुल महाजन (564वीं रैंक ) और देवहुति (668वीं रैंक) शामिल है।
आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट कनिष्क कटारिया ने इस साल की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है।
Next Story


