Begin typing your search above and press return to search.
चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 17 अगस्त को बोरीकला निवासी शिवकुमार पटले ने डूंडासिवनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम बम्होडी में उसकी मोबाइल दुकान से अज्ञात चोर कुछ मोबाइल और एलईडी टीवी चुरा ले गए हैं।
इस पर बम्होडी निवासी संजय बिसेन, फूलसिंह परते, विदेश मडावी, मुकेश टेकाम, धीरज प्रजापति और राजेश मडावी को पकड़कर उनके पास से लगभग 74 हजार रुपए कीमती एक एलईडी टीवी, एक डीवीआर एवं 32 मोबाइल जब्त किए गए।
इसी तरह डूंडासिवनी पुलिस ने आबिद कुरैशी को गिरफ्तार कर चोरी की लगभग 22 हजार रुपए कीमती पांच एचपी की तीन मोटर जब्त की हैं। इस घटनाक्रम से जुडी प्राथमिकी बरघाट थाने में दर्ज थी।
Next Story


