इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बीमा बचत के रूपये देने नाम लोगों को ठगने वाले सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राजनांदगाँव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बीमा बचत के रूपये देने नाम लोगों को ठगने वाले सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इंश्योरेंस पालिसी के नाम पर ठगी करने वाले सात सदस्यी गिरोह के सदस्य सलमान, जावेद, दशरथ, आमिर, सुनील और पौनार उर्फ समर को दिल्ली से तथा प्रकरण के मुख्य आरोपी आलोक उर्फ रणबीर को उत्तरप्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया है।
अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने राजनांदगांव के सृृष्टि कॉलोनी निवासी मनीराम टेके को बीमा के बचत 52 लाख रूपये देने के नाम पर विभिन्न खातों में 15 लाख 85 हजार रूपये जमा कर ठगने के अलावा भी सैकड़ों लोगों को ठगा है।
आरोपियों ने अगल-अलग नामों एवं कंपनियों के नाम से कई फर्जी बैंक खाते खोले थे। गिरोह के सदस्य नीड टू नाव बेसिक पर काम करते हैं। पूर्व में काल सेंटरों में काम कर चुके यह आरोपी कई अपराधों में संलिप्त हैं।


