Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात में 698 नए कोविड मामले, और 3 मौतें
गुजरात में सोमवार को रोजाना आने वाले कोरोना केस की संख्या 700 से नीचे 698 रही। संक्रमितों की कुल संख्या अब 2,47,926 तक जा पहुंची

गांधीनगर। गुजरात में सोमवार को रोजाना आने वाले कोरोना केस की संख्या 700 से नीचे 698 रही। संक्रमितों की कुल संख्या अब 2,47,926 तक जा पहुंची। और तीन मरीजों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,321 हो गई। जनवरी में अब तक प्रदेश में औसतन 722 रोजाना 2,888 मामले दर्ज किए गए हैं।
फिर 898 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,34,558, हो गई, जबकि 9,047 सक्रिय मामले हैं।
Next Story


