Begin typing your search above and press return to search.
केरल में कोरोना के 6,923 नए मामले
केरल में मंगलवार को गत 24 घंटों में कोरोनावायरस के 6,923 नए मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मंगलवार को दी

तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को गत 24 घंटों में कोरोनावायरस के 6,923 नए मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मंगलवार को दी। मंत्री का कहना है कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10.43 प्रतिशत हो गई है।
866 कोविड मामलों के साथ एर्नाकुलम में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि कासरगोड में सबसे कम 85 मामले सामने आए हैं।
इस दौरान कोरोनावायरस से राज्य में 19 अन्य लोगों की मौत हुई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,643 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,290 मरीज रिकवर हुए, वहीं इस दौरान 60,315 सैंपलों की जांच हुई।
Next Story


