Top
Begin typing your search above and press return to search.

आरोप-प्रत्यारोपों के बीच गुजरात चुनाव के अंतिम चरण में 69 फीसदी मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के लिए 'करो या मरो की जंग'

आरोप-प्रत्यारोपों के बीच गुजरात चुनाव के अंतिम चरण में 69 फीसदी मतदान
X

गांधीनगर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के लिए 'करो या मरो की जंग' और 2019 के लोकसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' तक करार दिए जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया और चुनाव आयोग के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस दौरान 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा। शुरुआती अनुमान के अनुसार 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़ों में बदलाव संभव है। पिछले चुनाव में दूसरे चरण में 71.85 प्रतिशत का रिकार्ड मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि शुरुआती अनुमान के अनुसार सर्वाधिक 77 प्रतिशत मतदान साबरकांठा जिले में जबकि सबसे कम 60 प्रतिशत दाहोद में हुआ है। पाटीदार बहुल महेसाणा जिले में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है। अन्य जिलों का आकड़ा इस प्रकार है- बनासकांठा (74),पाटन (66), अरावल्ली (66), गांधीनगर (65), अहमदाबाद (63), आणंद (73), खेड़ा (70), महीसागर (65), पंचमहाल (72), वडोदरा (73) तथा छोटा उदेपुर (70)।

पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था

इस बार पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 66.75 प्रतिशत का वास्तविक मतदान हुआ था। आयोग ने शुरूआत में 68 प्रतिशत का अनुमान लगाया था। आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान पहले धीमी गति से चला पर बाद में इसमें खासी तेजी आ गयी। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पहले दो घंटे में केवल 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पहले चरण की इस अवधि से भी धीमा था पर अगले दो घंटे यानी 12 बजे तक बढ़ कर 29.30 प्रतिशत, दो बज तक 47.40 प्रतिशत और शाम चार बजे तक 62.37 प्रतिशत हो गया।

मोदी ने अहमदाबाद शहर के साबरमती में डाला नोट

प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने अहमदाबाद शहर के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के तहत राणिप में निशान विद्यालय पर वोट डाला। वह गुजरात में मतदान करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। वह आम मतदाताओं के साथ पांच मिनट तक कतार में खड़े रहे। पूर्व उपप्रधानमंत्री और गांधीनगर के लोकसभा सांसद लालकृष्ण अड़वानी ने अहमदाबाद के शाहपुर के हिंदी विद्यालय बूथ पर जबकि वित्त मंत्री और गुजरात में भाजपा के चुनाव प्रभारी अरूण जेटली ने वेजलपुर में चिमनभाई पटेल संस्थान बूथ में मतदान किया। राज्यपाल ओ पी कोहली ने गांधीनगर के सेक्टर 20 में मतदान किया।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

उधर कांग्रेस ने मोदी के मतदान के बाद सड़क पर चलने को लेकर उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इसी बूथ पर 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर उनके मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत और कुर्ते पर भाजपा का चुनाव चिन्ह लगाने को लेकर भी चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। मोदी के खिलाफ दायर शिकायत की जांच अहमदाबाद की कलेक्टर अवंतिका सिंह कर रही हैं। उधर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर कार्रवाई में देरी होने पर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it