Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना वायरस से 69 फीसदी मौतें तीन राज्यों में

महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है

देश में कोरोना वायरस से 69 फीसदी मौतें तीन राज्यों में
X

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है और केवल इन तीन राज्यों में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 644 हो गयी है जो देश में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों का लगभग 69 फीसदी हैं।

महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 19876 मामले सामने आये हैं जो देश में संक्रमित हुए लोगों का 66 प्रतिशत से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम पांच बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29974 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 937 हो गयी है। अब तक 7027 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य....................संक्रमित....ठीक हुए....मौत

अंडमान-निकोबार......33.........11...........0

आंध्र प्रदेश..............1259......258..........31

अरुणाचल प्रदेश........1........1.................0

असम.....................38......27................1

बिहार.....................346.....57...............2

चंडीगढ़..................40.......17...............0

छत्तीसगढ़...............37.......32...............0

दिल्ली..................3108....877............54

गोवा....................7............7..............0

गुजरात...............3548......394.........162

हरियाणा.............296........183...........3

हिमाचल प्रदेश.....40...........22.............1

जम्मू-कश्मीर........546........164............7

झारखंड...............103..........17...........3

कर्नाटक..............520........198..........20

केरल.................482........355............4

लद्दाख.................22............16...........0

मध्य प्रदेश.........2368.........361..........113

महाराष्ट्र.............8590........1282........369

मणिपुर................2.............2.............0

मेघालय..............12...........0..............1

मिजोरम..............1............0..............0

ओडिशा..............118...........37...........1

पुड्डुचेरी...............8..............3.............0

पंजाब................313..........71...........18

राजस्थान..........2262.........669..........46

तमिलनाडु.........1937.........1101.........24

तेलंगाना.............1004..........321.........26

त्रिपुरा..................2.............2..............0

उत्तराखंड............51...........33............0

उत्तर प्रदेश.........2043........400..........31

पश्चिम बंगाल.....697..........109..........20

कुल संख्या........29974.....7027........937


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it