Begin typing your search above and press return to search.
हवाई में 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके
हवाई में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

लॉस एंजेलिस। हवाई में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके हवाई के लेलानी एस्टेट से 16 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.32 बजे महसूस किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 19.3702 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 155.0321 पश्चिमी देशांतर में पांच किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।
लोगों का कहना है कि भूकंप का ताजा झटका 15 सेकंड तक महसूस किया गया, जिसके बाद लोग डरकर इमारतों और सामुदायिक केंद्रों से बाहर निकलकर भागने लगे।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई।
Next Story


