उत्तराखंड में 68 प्रतिशत मतदान हुआ
उत्तराखंड में आज हुए विधानसभा चुनाव में 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
देहरादून। उत्तराखंड में आज हुए विधानसभा चुनाव में 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान की अवधि पांच बजे समाप्त होने के बावजूद राज्य के कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की पंक्तियां लगी हुई थीं।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने यूनीवार्ता को बताया कि पौडी में 60, टिहरी में 60, उत्तरकाशी में 73, रुद्रप्रयाग में 63, अल्मोड़ा में 52 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर में 70, हरिद्वार में 70, पिथौरागढ़ में 60, चमोली में 61, बागेश्वर में 62,चम्पावत में 62 और देहरादून में 67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लगभग सभी 69 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। साथ ही, पांच बजे मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद कई मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी पंक्तियां लगी हुयी हैं।


