मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर महिला से 66 हजार की ठगी
घर में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कंपनी के आरोपी अधिकारी ने एक महिला से 66 हजार की ठगी कर ली
बिलासपुर। घर में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कंपनी के आरोपी अधिकारी ने एक महिला से 66 हजार की ठगी कर ली। बताया जाता है कि प्रार्थी महिला ने समाचार पत्र में छपे विज्ञापन में लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया था जहां आरोपी ने महिला को टावर लगने से 60 लाख का फायदा बताया और उसके बाद चार किश्तों में अपने बैंक एकाउंट में पैसा डलवा लिया। पुलिस मामला दर्ज करके आगे की जांच में लगी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नीरज चंद्राकर ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चांटापारा में रहने वाली 42 वर्षीय श्रीमती अनुराधा शर्मा पति राकेश शर्मा जो 3 जुलाई को एक समाचार पत्र में विज्ञापन पढ़ा जिसमें घर में मोबाइल टावर लगवाने का विज्ञापन छपा था। उस विज्ञापन में लाखों का फायदा भी बताया गया था। महिला ने विज्ञापन पढ़ने के बाद तत्काल बसंल टावर मद्रास बैंगलौर की कंपनी से बात की।
कंपनी के अधिकारी ने महिला को झांसे में लेकर सबसे पहले अपने एकाउंट में 2 हजार डलवाया उसके 24 हजार, 30 हजार और 10 हजार रूपए महिला से किश्त में डलवाया गया। 66 हजार जमा करने के बाद महिला ने जब फोन लगाना शुरू किया तब आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी की शिकार महिला उसके बाद थाना पहुंची और पुलिस को बताया कि बंसल टावर कंपनी के अधिकारी विजय राय द्वारा मोबाइल टावर लगाने के नाम वह उससे 66 हजार ले लिया गया और उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। सिविल लाइन पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।


