65 साल की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने पीटीआई के प्रमुख इमरान ख़ान
क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान ने बुशरा मानिका से शादी की पुष्टि की है जो पूर्व कप्तान की तीसरी शादी है

इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान ने बुशरा मानिका से शादी की पुष्टि की है जो पूर्व कप्तान की तीसरी शादी है।
#ImranKhan gets married for a third time, marries faith healer Bushra Maneka. #Pakistan pic.twitter.com/j9skyHHzEY
— ANI (@ANI) February 18, 2018
#ImranKhan gets married for a third time. #Pakistan pic.twitter.com/PcHg7KXixh
— ANI (@ANI) February 18, 2018
पीटीआई की ओर से ट्विटर पर 65 वर्षीय इमरान की तीसरी शादी की तस्वीर जारी की गई है और उन्हें मुबारकबाद भी दी गई है। पीटीआई ने लिखा, “ रविवार 18 फ़रवरी को रात नौ बजे परिजनों और क़रीबी दोस्तों के बीच आज निकाह पूरा हुआ।”
The Nikah happened today, Sunday 18th February at around 9:00 PM in the company of close family and friends.#MubarakImranKhan pic.twitter.com/DJWSMH3O6M
— PTI (@PTIofficial) February 18, 2018
इससे पहले गत माह जब इमरान की शादी की ख़बरें सामने आई थीं तो उस समय पीटीआई के प्रमुख ने बयान जारी कर बताया था कि पार्टी के प्रमुख ने बुशरा मानिका नाम की महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है और वह उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं।
बुशरा मानिका ने भी लिखा, “ अल्लाह के फ़ज़लो करम से हम एक नई ज़िंदगी शुरू कर रहे हैं। आपकी दुआओं की ज़रूरत है।” इमरान की दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम ख़ान से साल 2014 में हुई थी।


