पावर क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में 65 हज़ार करोड़ का हुआ वास्तविक निवेश: अमर
छत्तीसगढ़ में पिछले 14 वर्षों में पावर क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में 65 हजार करोड़ का हुआ वास्तविक निवेश हुआ है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 14 वर्षों में पावर क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में 65 हज़ार करोड़ का हुआ वास्तविक निवेश हुआ है। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यहां रमन सरकार के 14 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभागीय उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए आहूत प्रेस कान्फ्रेंस में इन आरोपों को निराधार बताया कि राज्य में 14 वर्षों में एमओयू तो खूब होते है लेकिन वास्तिवक निवेश नही होता।उन्होने कहा कि पावर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रूपए निवेश का एमओयू हुआ था जिसमें 65 हजार करोड का वास्तविक निवेश हो चुका है।
उन्होने कहा कि घुर नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में 24 हजार करोड़ रूपए के निवेश का एमओयू हुआ है जिसमें चार हजार करोड़ रूपए का निवेश हो चुका है।उन्होने कहा कि पहले राज्य में राजनांदगांव से लेकर रायगढ़ तक ही निवेश आमतौर पर होता था लेकिन अब दूसरे क्षेत्रों में निवेश हो रहा है।उन्होने कहा कि 14 वर्षों में छोटे,लघु एवं मध्यम 14 हजार से अधिक उद्योगो की स्थापना हुई एवं इसमें लगभग तीन हजार 800 करोड रूपए का निवेश हुआ।
अग्रवाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि धमतरी में फूड पार्क स्थापित हो चुका है,जबकि नया रायपुर में स्थपित होने वाले प्लास्टिक पार्क एवं जैम एवं ज्वेलरी पार्क की स्थापना मे कुछ प्रक्रियागत दिक्कतों है जिसका जल्द समाधान कर लिया जायेगा।उन्होने दावा किया कि ईज आफ ढूईग बिजनेस में राज्य के देश में चौथे स्थान पर होने से निवेशक राज्य की ओर आकर्षित हो रहे है।


