छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर 65 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ की बाकी बची सात सीटों के लिए तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 1.27 करोड़ मतदाताओं में करीब 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बाकी बची सात सीटों के लिए तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 1.27 करोड़ मतदाताओं में करीब 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां कुल सात सीटों के लिए 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मतदान अधिकारियों ने कहा कि अंतिम आंकड़ा 70 प्रतिशत के पार जा सकता है। राज्य में मतदान शांतिपूर्वक तरीके से हुए।
राज्य की कुल 11 सीटों में से नक्सलवाद प्रभावित बस्तर में मतदान 11 अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत और तीन क्षेत्रों महासमुंद, कांकेर और राजनंदगांव में 18 अप्रैल को ही मतदान हो गए थे।
मंगलवार को जिन सीटों के लिए मतदान हुए हैं, उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चंपा( एससी), सरगुजा(एसटी), रायगढ़(एसटी) शामिल हैं।
पिछले वर्ष दिसंबर में भाजपा के 15 वर्षो के शासन को समाप्त करने वाली कांग्रेस ने दावा किया है कि वह यहां अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने जबकि कहा कि वह अपने 2014 के प्रदर्शन को दोहराएगी, जहां उसने 11 सीटों में से 10 पर जीत दर्ज की थी।


