मप्र : सहकारी समितियों में लगभग छह करोड़ की धोखाधड़ी
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की सहकारी समितियों में बड़े पैमाने पर गबन और धोखाधड़ी के मामले सामने आए, 93 मामलों में लगभग साढ़े छह करोड़ का गबन और धोखाधड़ी हुई

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की सहकारी समितियों में बड़े पैमाने पर गबन और धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। 93 मामलों में लगभग साढ़े छह करोड़ का गबन और धोखाधड़ी हुई है। इन मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी निधि निवेदिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, जिले की 32 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में गबन एवं धोखाधड़ी के कुल 93 प्रकरणों का खुलासा हुआ है। इन मामलों में छह करोड़ 48 लाख रुपये की गफलत हुई है जिसकी वसूली की जानी है। इनमें से कई मामलों में सहकारी समितियों के कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक, राजगढ़ के दो प्रकरणों में 16.83 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है जिसमें इसमें तीन कर्मचारी शामिल हैं और इनसे उस गबन की वसूली की मांग की गई है।
जिलाधिकारी निधि निवेदिता ने सहकारी संस्थाओं में गबन अथवा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने तथा इस तरह के सभी प्रकरणों में कुर्की एवं नीलामी की कार्रवाई 15 दिवस में करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी निवेदिता ने गुरुवार को सहकारी संस्थाओं में गबन एवं धोखाधड़ी संबंधी प्रकरणों की जांच एवं समीक्षा समिति की बैठक में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ दोषियों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।


