पंजाब के गोराया से 6445 लीटर अल्कोहल बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
पंजाब के जालंधर जिला के गोराया पुलिस ने शनिवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6445 लीटर अल्कोहल, एक ट्रक और कार बरामद किया

जालंधर । पंजाब के जालंधर जिला के गोराया पुलिस ने शनिवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6445 लीटर अल्कोहल, एक ट्रक और कार बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने आज बताया गोराया थाना की पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 ड्रमों और 87 कैन में भरी 6445 लीटर अल्कोहल बरामद की है। तस्करों के नाम निशान सिंह, सरबण सिंह और उत्तम सिंह है ये तीनों गोइंदवाल के रहने वाले हैं।
माहल ने बताया कि निशान सिंह ट्रक चालक है और आज वह लुधियाना की तरफ से ट्रक लेकर आ रहा था। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोका और जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक में रखे दो सौ लीटर वाले 17 ड्रम और 35 लीटर वाले 72 कैन बरामद किए। जिनमें 5920 लीटर अल्कोहल भरी हुई थी।
एक अन्य मामले में पुलिस ने चचराडी हाईवे पर विशेष जांच दौरान एक कार से 35 लीटर क्षमता के 15 कैन बरामद किए जिनमें 525 लीटर अल्कोहल भरी हुई थी। पुलिस ने कार सवार सरबण सिंह और उत्तम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस वर्ष 23 मार्च से अब तक 349 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6855 लीटर अवैध शराब, 2601 लीटर वाईन, 6445 लीटर अल्कोहल और 347940 किलोग्राम लाहन बरामद किया है।


