6400 एससी नौजवानों को चालू वित्त वर्ष के दौरान रोजगार के लिए ऋण देने का लक्ष्य
पंजाब सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 6400 अनुसूचित जाति के नौजवानों को रोजगार शुरू करने के लिए विभिन्न कल्याण योजनाओं के अंतर्गत ऋण देने का लक्ष्य निश्चित किया गया है

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 6400 अनुसूचित जाति के नौजवानों को रोजगार शुरू करने के लिए विभिन्न कल्याण योजनाओं के अंतर्गत ऋण देने का लक्ष्य निश्चित किया गया है और इस उदेश्य के लिए 24 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।
यह जानकारी आज यहां अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने एक आधिकारिक बयान में दी।
धर्मसोत ने बताया कि पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वित्त निगम द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग से सम्बन्धित नौजवानों द्वारा अपना रोजगार शुरू करने के लिए सीधी ऋण योजना, बैंक गठजोड़ योजना, मैला ढोने वालों के पुनर्वास की स्वरोजगार योजना समेत योजनाएं हैं जिनका लाभ एससी युवा ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ये योजनाएं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से 49:51 के अनुपात की हिस्सा पूंजी के साथ चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष ऋण योजना के अंतर्गत राज्य के वे एससी नौजवान ऋण राशि लेने के योग्य होंगे जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपए तक है।
उन्होंने बताया कि एनएसएफडीसी योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के एससी नौजवानों के लिए वार्षिक आय की सीमा 3 लाख रुपए और एनएसकेएफडीसी योजना के अंतर्गत ऋण राशि लेने वाले नौजवानों के लिए आय की कोई सीमा निश्चित नहीं की गई।


