सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 64 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब के सेवन से अब तक कम से कम 64 लोगों की मौत हो चुकी

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब के सेवन से अब तक कम से कम 64 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने इस मामले में तीस लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है ।
जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि सहारनपुर में 64 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है जिनमे 35 लोगों की अत्यधिक मात्रा मे अल्कोहल का सेवन पाया गया जबकि 11 लोगों की मौत शराब एवं अन्य कारण का होना बताया गया है।
उन्होंने बताया कि मेरठ मेडिकल कालेज में सहारनपुर से 18 लोगो को रैफर किया गया है। सहारनपुर में अभी 22 लोग जिला अस्पताल में भर्ती है।
पाण्डेय ने बताया कि शराब के पाउच को लखनऊ लेबोरेटरी जांच के लिये भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण मे अभी तीस लोगो को गिरफ्तार किया गया है। 25 एफआईआर दर्ज हुई है 400 लीटर शराब बरामद की गयी है। बडगाव मे एक शराब की भट्टी पकडी गयी है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के बाउपुर गांव निवासी पिन्टू ने शराब के पाउच लाकर लोगो को दिये थे जिसके पीने से लोगो की मौत हो गयी। मृतको मे पिन्टू भी शामिल है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पिन्टू काफी समय से शराब के धन्धे मे संलिप्त था।


