18 कार्यों के लिए 63.80 लाख
जिले के विकासखंड बेमेतरा, नवागढ़ और साजा के अंतर्गत 18 कार्यों के लिए 63.80 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है.....
बेमेतरा। जिले के विकासखंड बेमेतरा, नवागढ़ और साजा के अंतर्गत 18 कार्यों के लिए 63.80 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोकसभा क्षेत्र दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर सुश्री रीता शांडिल्य ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत उक्त स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने विकासखंड बेमेतरा के अंतर्गत नगर पालिका बेमेतरा में 2 नग पानी टैंकर, नगर पंचायत बेरला में 2 नग पानी टैंकर, नगर पंचायत नवागढ़ में 2 नग पानी टैंकर, नगर पंचायत मारो में 2 नग पानी टैंकर, देवकर में 2 नग पानी टैंक, नगर पंचायत परपोड़ी में 2 नग पानी टैंकर तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया में 2 नगर पानी टैंकर हेतु प्रत्येक नगर पंचायत के लिए 5.60 लाख रूपए स्वीकृत किया है।
इसी प्रकार विकासखंड साजा के अंतर्गत ग्राम देउरगांव में मेनरोड से मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम नवकेशा में अमरदास के घर से कृष्णा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम मोहगांव में सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम बीजा में बिरेद गुरूजी के घर से शीतला तक सी.सी. रोड निर्माण और ग्राम देउरगांव में शीतला मंदिर के पास सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम हाथीडोब में बंगला चौक से शीतला तक सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम भोजेपारा में गली सीमेंटीकरण, ग्राम परसबोड़ में बुढ़ा देव मंदिर के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु प्रत्येक के लिए 2-2 लाख रूपए, ग्राम परसबोड़ में सी.सी. रोड निर्माण और ग्राम लोधीखपरी में सी.सी. रोड निर्माण हेतु प्रत्येक के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।


