जेवर तहसील में जमा हुए 63 नामांकन
जेवर तहसील में सोमवार को अध्यक्ष व सभासद के लिए 63 नामांकन हुऐ

जेवर। जेवर तहसील में सोमवार को अध्यक्ष व सभासद के लिए 63 नामांकन हुऐ। यहां सोमवार को नगर पंचायतों के सभासद व अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की काफी भीड़ रही।
वही तहसील प्रशासन ने कड़ी मेहनत कर लोगों की भीड़ को तहसील परिसर से बाहर ही रोके रखा। हांलाकि कई प्रत्याशी कस्बे व तहसील के बाहर जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुऐ पहुंचे। यहां सोमवार को जेवर से बीजेपी प्रत्याशी मोहिनी, कांग्रेस प्रत्याशी लायकराम की पत्नी मुन्नी देवी पहाड़िया, वही निर्दलीय प्रत्याशी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुख्यार ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी बाल्मीकि का नामांकन कराया।
वही रबूपुरा से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के भाई व बीजेपी से अध्यक्ष पद प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने भी अपना पर्चा भरा। वही जहांगीरपुर से सपा प्रत्याशी फराहीम, कांग्रेस से संजय, बीजेपी से सौदान, निर्दलीय जय प्रकाश व पंकज छत्रपाल ने भी नामांकन किया। इस मौके पर एसडीएम राजपाल सिंह, सीओ जगत राम जोशी, एसओ राजपाल तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


