ओडिशा में कोरोना के 63 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,723 हुई
ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 63 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,723 हाे गई।

भुवनेश्वर । ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 63 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,723 हाे गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि कोरोना वायरस के नये मामलों में 61 क्वारंटीन केंद्रों के और शेष दो स्थानीय स्तर के मामले हैं।
इस बीच राज्य में दो लोगों की मौत हुई है लेकिन अधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी मौत कोरोना वायरस से नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई है।
नये मामलों में खोरधा जिले में सबसे अधिक 12, जगतसिंहपुर में 11, ढेंकानाल में नौ, नयागढ़ में सात और बोलनगीर में छह मामले सामने आये हैं। इसके अलावा छह जिलों-पुरी, मयूरभंज, संबलपुर, झारसुगुडा, नवरंगपुर और कोरापुट में एक-एक मामला सामने आया है।
डिशा में 28 मई की आधी रात तक 1,43,570 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई है जिनमें से कुल 1,723 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक 887 कोरोना संक्रमितों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में वर्तमान में 827 सक्रिय मामले हैं और अब तक सात संक्रमितों की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो लोग- बालेश्वर के एक व्यक्ति (72) और खुर्दा जिले के एक व्यक्ति (42) की मौत हुई है लेकिन कोरोना वायरस के कारण नहीं।
बालासोर का एक व्यक्ति ब्लड कैंसर और अन्य बीमारियों से पीड़ित था और बाद में उसकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उसकी मौत कोरोना वायरस से नहीं बल्कि अन्य बीमारियों के कारण हुई। खोरधा जिले में व्यक्ति की मौत मामले का विस्तृत विवरण अभी उपलब्ध नहीं है।
ओडिशा में पांच जिले- गंजाम, जाजपुर, बालासोर, खाेरधा और भद्रक- में अब तक कोरोना वायरस के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य के गंजाम जिले में सबसे अधिक 398, जाजपुर में 242, बोलासोर में 142, खोरधा में 122 और भद्रक में 106 मामले सामने आये हैं।
इस बीच लॉकडाउन के कारण केरल के एर्नाकुलम में फंसी ओडिशा की करीब 169 महिलाएं विशेष विमान से भुवनेश्वर पहुंच गई हैं। ये महिलाएं केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर क्षेत्र की रहने वाली हैं और एर्नाकुलम के एक कपड़ा कारखाना में काम करती थीं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद इन महिलाओं को पांच बसों से राजनगर ले जाया गया जहां फिलहाल उन्हें क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार तक ओडिशा के 3,76,054 लोग राज्य में लौट आये हैं।


