चीन में कोरोना के 63 नये मामले सामने आये
चीन में बुधावार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से जुड़े 63 नये मामले सामने आये हैं जिनमें 61 बाहर से आये

बीजिंग । चीन में बुधावार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से जुड़े 63 नये मामले सामने आये हैं जिनमें 61 बाहर से आये हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमीशन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हुबेई प्रांत में बुधवार को दो मौतें हुई। एक रिपोर्ट में बताया गया कि कुल 17 नए संदिग्ध मामले सामने आये है जिनमें 16 बाहर से आने वाले हैं और एक हेइलोंगजियांग प्रांत का है। कमीशन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित 91 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 13 गंभीर मामलों के घटने से यह संख्या 176 हो गयी।
कमीशन ने कहा कि मुख्य शहरों में बुधवार तक कुल 1,103 बाहर से आये मामलों की जानकारी मिली है जिनमें से 374 को ठीक होने के बाद से अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी और 729 मरीजों का इलाज चल रहा जिनमें 31 की हालत गंभीर है।
चीन में कोरोना से संक्रमित बुधवार तक 81,865 मामले सामने आये जिनमें 1,160 मरीज भी शामिल थे, जिनका अभी भी इलाज किया जा रहा था। इस वायरस से संक्रमित 77,370 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है जबकि 3,335 लोग इस बीमारी से मर गये।


